वो एक बात, जो पाखी गुस्से में पूछ ना सकी । वो एक बात, जिसे रुद्र बताने से टाल गया। उन अनकही बातों ने, तीन लोगों की जिन्दगी को किस कगार तक ढोया, इस कहानी में जिक्र इसी बात का है । सिक्किम की हसीन वादियों में मिलिए.. कश्मीर से भी ज्यादा खूबसूरत एक लड़की से, रईस, जिद्दी, नकचढ़ी, गुस्से से लबालब और एक जरा लापरवाह लड़के से, जिसने प्यार को जिया है, प्यार को लिखा है, प्यार को ही पढ़ा है और प्यार को ही गढ़ा है । कुछ अनकही बातों का, कुछ अधूरे वादों का, जमी हुई झील के किनारे पनपे एक रिश्ते की कहानी, जिसमें फरवरी की सर्दी है, प्यार का अलाव है, कमल की ताजगी है, सिगरेट का धुआँ है, हशीश का नशा है और खून की महक है ।