A-LEF Series-3  Rashtra Nirmaan Ki Or ( Lekh Sangrah) Bhag-2

About The Book

बाबासाहेब के दर्शन और तात्कालिक जमीनी हकीक़त का गहन अध्ययन करने के पश्चात् मान्यवर श्री कांशीराम साहेब ने बामसेफ डीएस-4 और तत्पश्चात बहुजन समाज पार्टी का गठन किया। मान्यवर साहेब के दिशानिर्देश में आदरणीया बहनजी ने न सिर्फ बसपा को मजबूत किया बल्कि बसपा के संघर्षों के परिणामस्वरुप बदले राजनैतिक समीकरण के तहत उत्तर प्रदेश में 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय' की नीति के तहत सरकार चलाई और आने वाले मुख्यमंत्रियों के सामने एक मापदण्ड स्थापित कर दिया जिसके आधार पर जनता उनके शासन व सरकार को जज करती है।फिलहाल बसपा की बदौलत जीवन में आये सुधार ने बहुजन समाज के चमचों को अति महत्वाकांक्षी बन दिया है। और बहुजन समाज की राजनैतिक हैसियत को पहचान कर मनुवादी दलों द्वारा चमचों को आगे करके समतावादी संस्कृति की वाहक बसपा के खिलाफ दुष्प्रचार करके बहुजन समाज को गुमराह करने का कार्य जा रहा है। इस सन्दर्भ में तमाम गोष्ठियों वेबिनारों एवं कैडर कैंप में इन्द्रा साहेब द्वारा दिए गए व्याख्यान को संग्रहित करने वाली यह महत्वपूर्ण पुस्तक मनुवादियों द्वारा बहुजन समाज में फैलाई भ्रांतियों को दूर करके बहुजन समाज खासकर युवाओं को बाबासाहेब की वैचारिकी की वाहक बसपा के राष्ट्रनिर्माण के आन्दोलन के साथ मजबूती से जुड़कर भारत में समतामूलक समाज सृजन में उनके योगदान हेतु आह्वान करती है।हमें पूर्ण विश्वास है कि इन्द्रा साहेब द्वारा लिखित 'A-LEF Series-1 मान्यवर कांशीराम साहेब संगठन-सिद्धांत एवं सूत्र' व 'A-LEF Series-2 राष्ट्रनिर्माण की ओर (लेख संग्रह) भाग-1' की तरह ही यह पुस्तक इसमें वर्णित घटनाएं भ्रांतियां एवं सही तथ्य भी आने वाले समय में बहुजन आन्दोलनकारियों एवं शोधार्थियों के लिए न सिर्फ मददगार साबित होंगे बल्कि अगली पीढ़ी को भी बाबासाहेब मान्यवर एवं बहनजी के सच्चे अनुयायियों के खिलाफ की जा रही साजिशों व दुष्प्रचार को समझने में सहायक होंगी।
Piracy-free
Piracy-free
Assured Quality
Assured Quality
Secure Transactions
Secure Transactions
Delivery Options
Please enter pincode to check delivery time.
*COD & Shipping Charges may apply on certain items.
Review final details at checkout.
downArrow

Details


LOOKING TO PLACE A BULK ORDER?CLICK HERE