गर्दिश वाले दिन बुहरेंगे आज नहीं तो कल। मन के माफिक अंक मिलेंगे आज नहीं तो कल । मत कर चिंता बढ़ते रहना जीवन के पथ पर ईश्वर बेड़ा पार करेंगे आज नहीं तो कल ॥<br>जंग जीतना है तो मन को तन से ऊपर रखना। छोड़ हीनता पौरुष बल को सबसे ऊपर रखना । जिसने हमें सवारा हमको केवल वही बड़ा है खुद को सावित करो अगर तो पूरा विश्व पड़ा है ॥<br>जो मरुथल में फूल खिला दे वो होती है कविता । पत्थर को भगवान बना दे वो होती है कविता । तेज धूप में गर्म रेत पर जब भी चलना हो मुश्किल देकर छाता गोद उठा ले वो होती है कविता ।।
Piracy-free
Assured Quality
Secure Transactions
Delivery Options
Please enter pincode to check delivery time.
*COD & Shipping Charges may apply on certain items.