इस कहानी का प्रारंभ 15000 ईसा पूर्व से होता है जहाँ पर रुद्र अपने साथियों के साथ कैलाश पर्वत की ओर बढ़ रहे हैं। रुद्र का जीवन बड़ा ही रहस्यमयी है। उनके विषय में जितना जानते जाओ रहस्य उतने ही गहरे होते जाते हैं। हिमाचल के मंतलाई नाम के स्थान पर रुद्र की भेंट मंतलाई की राजकुमारी और राजा हिमान की पुत्री शिवी से होती है। धीरे-धीरे दोनों में प्रेम बढ़ता है और उनके विवाह की बात होने लगती है। किंतु रुद्र एक वनवासी हैं एवं शिवी एक राजकुमारी । शिवी की माता मीना को यह संबंध स्वीकार नहीं है। इतना ही नहीं र