*COD & Shipping Charges may apply on certain items.
Review final details at checkout.
₹151
₹180
16% OFF
Paperback
All inclusive*
Qty:
1
About The Book
Description
Author
यह कहानी है हर उस हॉस्टल की जहाँ मोहब्बत हर ईंट में बसती है। जहाँ दोस्ती की नई मिशालें बनती है। “आहिस्ता… यारों की टोली ” इसका मतलब है दोस्तों की वजह से मुझे प्यार हुआ। हकीकत वाला प्यार जो मेरे लिए सब कुछ था। दोस्तों ने ही मुझे प्यार को निभाना सिखाया और रही बात आहिस्ता की प्यार की बातें जितनी धीरे से हो वह उतना ही बढ़िया है। वो कहते हैं ना - “दिखावे की मोहब्बत शोर करती है जनाब सच्चा इश्क तो आँखों ही आँखों में हो जाता है” तो ‘आहिस्ता’ भी आहिस्ता से मुझे मोहब्बत का पाठ पढ़ा गई। वैसे तो कहानी शुरू हुई आपसी शर्त की वजह से। शर्त लगी थी की मुझपर रिया चिल्लायेगी। पर ऐसा हुआ नहीं उसे मुझसे बात करना अच्छा लगता है। मैं ठहरा गाँव के मध्य - मध्यवर्गीय परिवार से जहाँ रिश्तों की कीमत ज्यादा होती है। हम अपनी बात के लिए जान भी देने को तैयार होते हैं। हम अपनी मोहब्बत के लिए कुछ भी कर सकते हैं। पर रिया ठहरी शहर की लड़की जो नए ख्यालों की है पर उसे माँ बाप की इज़्ज़त सबसे ज्यादा प्यारी है। वो अपने प्यार को भी भुला सकती है। उसने हमेशा ध्यान रखा कि कहीं उसकी वजह से उसके माँ बाप को दुःख न हो। मेरे तो सारे दोस्त मेरी ही तरह थे थोड़ा पागल। पर कभी किसी का दिल नहीं दुखाया कभी किसी का विश्वास नही तोडा। रिया से मेरी बात अक्सर होने लगती है एक बार तो उसने ये भी कहा कि तुम्हारे दोस्त मुझे बहुत परेशान करते हैं। पर मैंने भी कहा कि इतने भी खराब नहीं हैं मेरे दोस्त। जो किसी की फीलिंग्स को ठेस पहुंचाएं। एक बार रिया मुझसे नाराज हो गई उसने बोला- “I dont want to talk you” मैं कई दिनों तक उससे बात नहीं की। मेरा उससे बात न करना उसको बुरा लगता है। वह मुझसे बात करती है माफ़ी भी मांगी। कहा की मुझे नही पता था की तुम्हे इतना बुरा लगेगा। कई बार हम देर रात तक बात करते करते सो भी जाते थे । एक बार मैंने उसको ठंडा तेल का फ्राई चावल खिला दिया । हुआ यूँ की तेल खत्म हो गया था अतुल ने कहीं से व्यवस्था की पर ठंडा तेल की बोतल मे सरसों का तेल था जिसकी वजह से ठंडा तेल का स आ रहा था। कई बार गर्ल्स हास्टल मे मेरा फ़ोन पकड़ा गया हद तो तब हुई जब दो ने एक साथ मेरा नाम बताया रिया ने मुझे सब कुछ फोन करके बताया। अब हम मोहब्बत मैं इतना आगे आ गए थे कि रिया को भी मुझसे प्यार होने लगा था। हम कई बार रात को मिले पर हमारे बीच एक दीवार का फासला था। रिया ने मुझसे कई बार कहा कि ले चलो मुझे यहाँ से मुझे घुटन होने लगी है यहाँ। पर मैं कुछ भी नहीं कर सकता था। आखिरकार उसे प्रपोज करने का दिन भी आ ही गया तो दोस्तों के साथ मिलकर एक प्लान बनाया। उसी दिन उसने मुझे एक लेटर भी दिया जिसको पढ़ने के बाद मैंने कॉल किया और उससे मिला। जब वो सामने आई तो उसे गले से लगा लिया और आहिस्ता से बोला - ‘आई br>लव यू’.