अरिहंत प्रस्तुत करता है यूपी सब इंस्पेक्टर के लिए संकल्प सीरीज जिसमें हर एक subject की बुक को सम्पूर्ण preparation material के साथ बनाया गया है Iइस सीरीज की “मानसिक योग्यता/बुद्धिलब्धि/ तार्किक परीक्षण/ मानसिक अभिरूचि” बुक में सम्पूर्ण UP Police Sub Inspector के पाठ्यक्रम को चैप्टरवाइज सैक्शनवाइज में कवर किया गया है I Concepts पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए हर एक चैप्टर के सैक्शन में रिवीजन नोट्स दिए गए हैं और पिछले वर्षों के प्रश्नों को Bilingual Language में कवर किया गया है। इसके साथ ही QR Code में