ओसवाल पब्लिशर्स जो छात्र 2021 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे उनके लिए ISC हिन्दी 11 और 12 के लिए संशोधित संस्करण को पेश करने में अपार खुशी महसूस कर रहे हैं। यह किताब दो भागों में विभाजित है जिसमें पहले भाग में निबन्ध अपठित गद्यांश और व्याकरण को शामिल किया गया है तथा दूसरे भाग में सारा आकाश असाध्य का एक दिन काव्य मंजरी संकलन जैसे पाठों में शामिल किया गया है। हम आशा करते हैं कि इन सभी अनोखी विशेषताओं के साथ पुस्तक छात्राओं को नोट्स बनाने जैसे उबाऊ कार्यों में राहत प्रदान करेगी।