वर्तमान समय में राजकीय एवं निजी विद्यालयों में प्राथमिक एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक बनने के लिए सी टी ई टी यानि सेन्ट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। सी टी ई टी प्रमाण पत्र केन्द्र व राज्य दोनों स्तरों पर वैध माना जाता है।यह पुस्तक 'सामाजिक विज्ञान एवं शिक्षाशास्त्र' CTET व अन्य राज्य TETS के पाठ्यक्रम व विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों का विश्लेषण कर तैयार की गई है। पुस्तक में सामाजिक विज्ञान एवं शिक्षाशास्त्र से सम्बन्धित सभी सिद्धान्तों अवधारणाओं व अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्यों का संकलन बहुत ही सरल तरीके से किया गया है।पुस्तक की विशेषताएँ</br> सम्पूर्ण पाठ्यक्रम (इतिहास भूगोल नागरिकशास्त्र एवं शिक्षाशास्त्र) का अध्यायवार कवरेज।</br> अध्यायवार अभ्यास प्रश्न के साथ-साथ CTET व अन्य राज्य TETS के विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों (2011-2016) का संकलन ।</br> पुस्तक के अन्त में परीक्षा आधारित 5 प्रैक्टिस सेट्स।</br> परीक्षा का स्तर व प्रारूप जानने के लिए हल प्रश्न-पत्र 2016 ( फरवरी व सितम्बर)।
Piracy-free
Assured Quality
Secure Transactions
Delivery Options
Please enter pincode to check delivery time.
*COD & Shipping Charges may apply on certain items.