Diya Tale Andhera (दीया तले अंधेरा)
Hindi

About The Book

झेन, सूफी एवं उपनिषद की कहानियों एवं बोधकथाओं पर पुणे में हुई प्रवचनमाला के अंतर्गत ओशो द्वारा दिए गए सुबोधगम्य बीस प्रवचन| इस संकलन में जीवन और मृत्यु, सत्य और असत्य, अंधकार और प्रकाश जैसे जीवन और जगत के अनेक आयामों का प्रगाढ़ परिचय ओशो की वाणी द्वारा उपलब्ध है। बोध-कथाओं का मर्म तथा उनकी व्यावहारिक उपयोगिता को ओशो ने बहुत गहराई से समझाया है। सामग्री तालिका अनुक्रम: #1: शरीर से तादात्म्य के कारण आत्मिक दीये के तले अंधेरा #2: अकंप चित्त में सत्य का उदय #3: समाज की उपेक्षा कर स्वयं में छिपे ध्यान-स्रोत की खोज करें #4: मृत शब्दों से जीवित सत्य की प्राप्ति असंभव #5: मृत्यु के सतत स्मरण से अमृत की उपलब्धि #6: प्रेम गली अति सांकरी, जा में दो न समाहिं #7: कृत्य नहीं, भाव है महत्वपूर्ण #8: द्वैत के विसर्जन से एक-स्वरता का जन्म #9: सत्य और असत्य के बीच चार अंगुल का अंतर #10: श्रद्धा की आंख से जीवित ज्योति की पहचान #11: बुद्धि के अतिक्रमण से अद्वैत में प्रवेश #12: मन से मुक्त होना ही मुक्ति है #13: मृत्यु है जीवन का केंद्रीय तथ्य #14: प्रकृत और सहज होना ही परमात्मा के निकट होना #15: संतत्व का लक्षण: सर्वत्र परमात्मा की प्रतीति #16: धर्म का मूल रहस्य स्वभाव में जीना है #17: अतियों से बचकर मध्य में जीना प्रज्ञा है #18: समर्पित हृदय में ही सत्य का अवतरण #19: परिधि के विसर्जन से केंद्र में प्रवेश #20: ‘मैं’ की मुक्ति नहीं, ‘मैं’ से मुक्ति जीवन के कुछ मूलभूत नियम समझ लेने जरूरी हैं। पहला नियम: जो हमें मिला ही हुआ है उसे भूल जाना एकदम आसान है। जो हमें नहीं मिला है उसकी याद बनी रहती है। अभावों का पता चलता है। खाली जगह दिखाई पड़ती है। एक दांत टूट जाये तो जीभ खाली जगह पर बार-बार पहुंच जाती है। जब तक दांत था शायद कभी वहां न गई थी, दांत था तो जाने की जरूरत ही न थी। खालीपन अखरता है। आत्मा से तुम सदा से ही भरे हुए हो। ऐसा कभी भी न था, कि वह न हो गई हो। वह दांत टूटने वाला नहीं। वह जगह कभी खाली नहीं हुई। सदा ही आत्मा रही है और सदा रहेगी। यही कठिनाई है। जिसका कभी अभाव नहीं हो; उसका स्मरण नहीं आता। जब तक तुम्हारे पास धन हो, तब तक धन की क्या जरूरत? निर्धनता में धन याद आता है। जब तक तुम स्वस्थ हो, शरीर का पता भी नहीं चलता। जब बीमारी आती है तब शरीर...शरीर ही शरीर दिखाई पड़ता है। बीमारी की परिभाषा ही यही है कि जब शरीर का पता चले। स्वास्थ्य की परिभाषा यही है कि जब शरीर का बिलकुल पता न चले। पूर्ण स्वस्थ व्यक्ति ऐसे होगा जैसे शरीर है ही नहीं। शरीर कभी बीमार होता है, कभी स्वस्थ होता है। आत्मा कभी बीमार नहीं होती, कभी स्वस्थ नहीं होती। आत्मा जैसी है एकरूप, वैसी ही बनी रहती है। उसका तुम्हें पता कैसे चलेगा? उसकी तुम्हें स्मृति कैसे आयेगी? यह पहली कठिनाई है। इसलिए जन्म-जन्म लग जाते हैं उसे खोजने में, जो तुम्हारे भीतर मौजूद है। बड़ा उल्टा लगता है यह कहना कि जन्म-जन्म लग जाते हैं उसे खोजने में, जिसे खोजने की कोई जरूरत न थी। जो सदा ही मिला हुआ था। जिसे तुमने कभी खोया ही नहीं था। जिसे तुम चाहते तो भी खो न सकते थे। जिसे खोने का कोई उपाय ही नहीं। इस कारण दीये के तले अंधेरा हो जाता है; यह पहली बात। दूसरी बात: जीवन चौबीस घंटे संघर्ष है। जहां-जहां संघर्ष है, वहां-वहां हमें सजग रहना पड़ता है; वहां डर है। तुम भय के कारण ही सजग होते हो। अगर सब भय मिट जायें, तो तुम सो जाओगे। कोई भय न हो तो तुम पैर तान लोगे, गहरी नींद में चले जाओगे। भय होता है तो तुम जगते हो। भय होता है, तो सुरक्षा के लिए तुम खड़े रहते हो। तुम सोते नहीं। आत्मा के तल पर कोई भय नहीं है। अभय उसका स्वभाव है। शरीर के तल पर सब तरह के भय हैं। अभय शरीर का स्वभाव नहीं है। भय उसका गुणधर्म है। अगर तुम जरा भी वहां सोये तो शरीर से छूट जाओगे। वह संपदा तुम्हारी नहीं है। वह संपदा क्षण भर को ही तुम्हारी है। आई, और गई; वहां तुम्हें जागते ही रहना पड़ेगा। —ओशो
Piracy-free
Piracy-free
Assured Quality
Assured Quality
Secure Transactions
Secure Transactions
Delivery Options
Please enter pincode to check delivery time.
*COD & Shipping Charges may apply on certain items.
Review final details at checkout.
downArrow

Details


LOOKING TO PLACE A BULK ORDER?CLICK HERE