*COD & Shipping Charges may apply on certain items.
Review final details at checkout.
₹726
₹995
27% OFF
Hardback
All inclusive*
Qty:
1
About The Book
Description
Author
एक जिन्दगी काफी नहीं यह किताब उस दिन से शुरू होती है जब 1940 में ‘पाकिस्तान प्रस्ताव’ पास किया गया था। तब मैं स्कूल का एक छात्र मात्र था लेकिन लाहौर के उस अधिवेशन में मौजूद था जहाँ यह ऐतिहासिक घटना घटी थी। यह किताब इस तरह की बहुत-सी घटनाओं की अन्दरूनी जानकारी दे सकती है जो किसी और तरीके से सामने नहीं आ सकती - बँटवारे से लेकर मनमोहन सिंह की सरकार तक। अगर मुझे अपनी जिन्दगी का कोई अहम मोड़ चुनना हो तो मैं इमरजेंसी के दौरान अपनी हिरासत को ऐसे ही एक मोड़ के रूप में देखना चाहँूगा जब मेरी निर्दोषिता को हमले का शिकार होना पड़ा था। यही वह समय था जब मुझे व्यक्तिगत स्वतंत्रता और मानवाधिकारों के हनन का अहसास होना शुरू हुआ। साथ ही व्यवस्था में मेरी आस्था को भी गहरा झटका लगा था। पाकिस्तान और बांग्लादेश में बहुत-से लोगों के साथ मेरे व्यक्तिगत सम्बन्ध हैं और मुझे इन सम्बन्धों पर गर्व है। मेरा विश्वास है कि किसी दिन दक्षिण एशिया के सभी देश यूरोपीय संघ की तरह अपना एक साझा संघ बनाएँगे। इससे उनकी अलग-अलग पहचान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मैं पूरी ईमानदारी से कह सकता हँू कि नाकामयाबियाँ मुझे उस रास्ते पर चलने से रोक नहीं पाई हैं जिसे मैं सही मानता रहा हँू और लड़ने लायक मानता रहा हँू। जिन्दगी एक लगातार बहती अन्तहीन नदी की तरह है बाधाओं का सामना करती हुई उन्हें परे धकेलती हुई और कभी-कभी ऐसा न कर पाते हुए भी। यह बता पाना बस से बाहर है कि पिछले आठ दशकों से कौन सी चीज मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रही है - नियति या संकल्प? या ये दोनों ही? आखिर तमाशा जारी रहना चाहिए। मैं इस मामले में महान उर्दू शायर ग़ालिब से पूरी तरह सहमत हँू - शमा हर रंग में जलती है सहर होने तक। - भूमिका से