<p>जो हम कह ना सके एक कवि हृदय की वो रचनायें हैं जो वो मुखर हो कर नही कह पाया। इसलिए उसकी कलम से ये हृदय छन्द उमड़ पड़े।<br /><br />सच्चे हृदय की आत्मिक अनुभूतियाँ भावनायें उकेरी हैं इस संक्षिप्त कविता संग्रह में कवि ने।<br /><br />कुछ हल्के कुछ बोझिल कुछ प्रेम रस से सराबोर कुछ प्रेमिका का अद्भुत व्यख्यान कुछ शिकायत कुछ मिन्नत।<br /><br />अपनी संकोची कलम से अपनी भावनाओ को प्रस्तुत किया है कवि ने। वो भावनाएं जो शायद होती तो सभी में हैं पर शायद ही सबको कहने का मौका मिलता हो।<br />बस ये ही है इसकी दास्तान।<br /><br />हृदय से लिखी हृदय से प्रस्तुत।</p>
Piracy-free
Assured Quality
Secure Transactions
Delivery Options
Please enter pincode to check delivery time.
*COD & Shipping Charges may apply on certain items.