Jungle Ki Aad Mein

About The Book

छत्तिसगड राज्य के बीजापूर जिल्हा में बैंक की नयी शाखा खोलनेके संबंध में पंधरा दिन उस विभागमे रहनेका मौका मिला.गर्द झाडी के बीच का हराभरा माहौल देख कर मैं प्रसन्न हुआ था. लेकिन ये पुरा इलाका नक्षलीयोंका अड्डा है ये पता था. फिर भी जंगली मजा लुटनेके लिये हैं वहां रूका. लोगोंसे बाते की. उस जगह के तणाव के बारेमे जानकारी ली. आदिवासीयोंसे मुलाकाते की. और जो मैं समजा उसे कागदपर उतारनेकी कोशीश की.जंगली आडमे क्या चलता है इसकी छोटीसी झलक इन कवितांचे देखने को मिलेगी.पुलिस नक्षली ग्रामिण और आदिवासी इसके मुख्य किरदार है. आदिवासीयोंपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नक्षली लढते. पुलिस शांतता प्रस्थापित करने के लिये झगडते. आखिर नुकसान तो आदिवासीयोंकाही होता है. याने की देश का ही होता. शांतता बंनाये रखनेके लिये जितना खर्चा होता है उससे तो बहूत सारी प्रगती उस विभाग की हो सकती है. लेकिन लगता है कोई और ध्यान नहीं देता.सरकार पुरी कोशीश करती है उनका जीवनमान सुधारनेकी लेकिन नक्षली लहान कोई सुविधा या सुधारणा नहीं चाहती. उससे इस इलाकेमे सदाके लिये नफरतदहशततर कपट दुश्मनी पनपते रहती.इस गांवको हूआ क्या में मैने सारी समस्या रखी है. ऐसे धमाके रोज होते रहते. कभी कुछ नहीं हुआ तोलोगोंको कुछ कमी महसूस होती है. पुलिस और नक्षली के झगडेमे पिसे जाते है आदिवासी. और बिघाड देते माहौल.प्रगती कविता में आया है कि कुछ बोले तो गुन्हेगार हो जायेंगे. यहां खबरीका बडा रोल होता है. जो पुलिस को मदद करता है. लेकिन आदिवासी उसे अपना दुश्मन मानते. वे नक्षलीयोंके रडार पे आ जाते और अपनी जान गंवाते. इसमे न्यूज वाले पत्रकारों का बडा रोल होता है. गलत खबरे छापकर वे सरकार और पुलिस को गुमराह करते.लोगोंमे बढ रहे डर को कम करनेकी कोशीश करनी है तो नक्षलीयोंसे बात करनी चाहिये. वर्धा इसकाळ कोई अंत नहीं है. ना ही इसका कोई हर निकलेगा.. तबाही की कहांनियां रोज होगी फिर लोगोंको आदत पड जायेगी.बैंकने मुझे इस इलाकेंमे भेजके मेरी अनुभव समृद्ध किया. इस बहाने कुछ देखनेको सिखनेको मिला. इसलिए मैं बैंकका शुक्रगुजार हूं. मेरी पुरी सेवा में मुझे जहां जहां भेजा गया वहां वहां मैने कुछ ना सिखा और कुछ ना कुछ लिखा. जो आगे मेरा छंद बन गया.सारी कविताएं जंगल हरियाली पेड आदिवासी पुलिस नक्षली नफरत डर तबाही इसके गर्द गिर्द भटकती है. हर कविता में एक सच्चाई है.
Piracy-free
Piracy-free
Assured Quality
Assured Quality
Secure Transactions
Secure Transactions
Delivery Options
Please enter pincode to check delivery time.
*COD & Shipping Charges may apply on certain items.
Review final details at checkout.
downArrow

Details


LOOKING TO PLACE A BULK ORDER?CLICK HERE