अंतरराष्ट्रिय साझा काव्य संकलन संकलन में भारत के विभिन्न प्रदेशों से साहित्यकार जुड़े हैं जिनकी कविता एवं परिचय इसमें प्रकाशित है कनाडा से इंग्लॅण्ड से भी रचनाकार प्रकाशित हैं परम आदरणीय डॉक्टर सरोजिनी प्रीतम जी का आशीर्वाद संकलन को प्राप्त है वन्कुवर कनाडा से मीडिया कर्मी - अभिनेत्री एवं योग गुरु नूतन ठाकुर जी ने भी अपनी शुभकामना प्रेषित की हैं