*COD & Shipping Charges may apply on certain items.
Review final details at checkout.
₹326
₹400
18% OFF
Paperback
Out Of Stock
All inclusive*
About The Book
Description
Author
About the Book: ये कहानी हमे बताती है की कैसे मुश्किल से मुश्किल समय में हमको हार नहीं माननी चाहिए। कैसे कुछ लोग जो जानवरो के साथ अच्छा सलूक नहीं करते है _ और अपने प्रोफाइल पे लाइक और नाम पाने के लिए जानवरो को टॉर्चर करते है _ उनकी पूंछ पर पेट्रोल डालकर आग लगा देते है , या फिर उनको कार के पीछे बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटते है। ये अच्छी बात नहीं है हमे याद रखना चाहिए की डॉग के अंदर भी वैसी ही आत्मा होती है जो इंसानो में होती है , वो भी दर्द, खुशी , जज्बात महसूस कर सकते है _ वो दोस्ती निभाना जानते है , अपनी जान खतरे में डालकर भी एक डॉग अपने साथी की जान बचाता है। कुछ वादे ऐसे जो या तो हमको करने नहीं चाहिए और अगर कर दे तो उसको अपनी जान देकर भी पूरा करते है। ये कहानी ऐसे ही डॉग की है जो अपना वादा पूरा करती है , साथ ही ये कहानी हमको बताती है की प्यार में हमेशा पाना ही नहीं होता , उसके जाने के बाद भी वो प्यार जिन्दा रहता है चाहे वो एक लड़की का प्यार हो , या अपने पिता से _ और जब वो हमसे छीन लिया जाता है तो हमारे अंदर एक राक्षस का जन्म होता है जो नफरत , गुस्से की आग से ताकतवर बनता है _तब उस राक्षस का इस्तेमाल हम अपने प्यार को बचाने के लिए करते है। प्रेम को पाने के लिए नफरत का जन्म होता है। मेरी ये बुक एक डॉग की वफादारी , एक बेटे का प्यार , एक हद से ज्यादा चाहने वाले प्यार की कहानी है और इन तीनो का प्यार एक जंग लेके आया है , उम्मीद है आपको पढ़ कर अच्छा लगेगा। मेरी किताब Nidhima - the legend of sniffer dog ,a story of sacrifice amidst a lot of bloodshed । ये कहानी किसी भी सच्ची घटना से जुडी हुई नहीं है और ऐसा होने पर वो केवल एक इत्तेफाक होगा।