साहित्य समाज का दर्पण होता है समाज की संस्कृति साहित्य सृजन का हिस्सा बनती हैं साहित्य समाज को मांजता है ।इतिहास से सबक वर्तमान में जीने का हुनर एवम् भविष्य के लिए सचेत करता है। जीवन आनंददाई कैसे हो साहित्य जीने की सच्ची राह दिखाता है ।ढाई हज़ार वर्ष पूर्व महापुरुष ने अंधकार को पार कर भारत ही नहीं विश्व को शांति का पाठ पढ़ाया विश्व पटल पर बुध के विचार आज भी प्रांसगिक है दुनिया में बुध ही ऐसे महापुरुष है जिन्होंने स्वयं अनुभव कर जग को करुणा मैत्री मानवता का मार्ग बताया तथागत ने थके हारे शोषित पीड़ित लोगों को जीवन जीने की सच्ची राह दिखाई है आम्रपाली जैसी गणिका को संघ में मिलाया। प्रसिद्ध भिक्षुणी जीवन जीकर जीवन को सार्थक बनाया।अंगुलिमाल जैसे कुख्यात डाकू को मारा नहींजीवन सुधारा । हत्यारे का पथ परिवर्तन कर सच्चे पथ का राही बनाया ।आत्महीनता से भरे जीवक को आनंदमय जीवन जीने की राह दिखलाई । बुध ने कुरीतियों जातिप्रथा अंधविश्वास को नकारा लोगो को तर्क देकर वैज्ञानिक सोच पैदा की ।बुध ने सत्य संयम अहिंसा करुणा दया मैत्री का मार्ग दिखलाया ।पर्यावरण प्रकृति जीव को हानि न हो अपने कर्तव्य पथ पर चैरेवति चैरेवती का संदेश दिया ।बुध बहता झरना हैं जो सदियों से ज्ञान ध्यान से लोगो की प्यास बुझा रहे है ।करुणा दीप का दीप आज भी मठो विहारी में जगमगा रहा हैपथ परिवर्तन काव्य संग्रह पाठकगणों विद्यार्थियों को जीवन की राह बताएगा। बुध का प्रकाश जीवन में पड़ेगा।बुध जीवन दर्शन से लोग अभिप्रेरित होकर सरलता सहजता से जीवनयापन करेंगे अपने दीपक स्वयं बनकर आगे बढ़ने का पथ प्रशस्त करेंगे ।'पथ परिवर्तन' काव्य संग्रह में मैंने बुध जीवन से संबधित घटनाओं प्रसंगो कहानियां का कविता विधा में शब्दों को पिरोने का काम किया है
Piracy-free
Assured Quality
Secure Transactions
Delivery Options
Please enter pincode to check delivery time.
*COD & Shipping Charges may apply on certain items.