डॉ देवेन्द्र कुमार का जन्म ग्राम चॉदगढ़ी जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के एक किसान लोधी परिवार में 9 नवंबर सन् 1979 में हुआ। आपने गांव में ही स्थित आर्य शिशु विद्यालय चॉदगढ़ी से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की। आपने दसवीं एवं 12वीं की शिक्षा जनकल्याण इण्टर कॉलेज दतावली, अलीगढ़ से उत्तीर्ण की तथा स्नातक की शिक्षा डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से सम्बद्ध कोठीवाल आढतिया महाविद्यालय कासगंज (एटा) से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की तथा साथ ही संस्कृत विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त होने से “आचार्य वेदव्रत शास्त्री“ रजत पदक से सम्मानित किया गया। तदुपरान्त स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपने गृह जनपद अलीगढ़ के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान धर्म समाज कॉलेज अलीगढ़ में अध्ययन करते हुए प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण कर स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। आपने यू.जी.सी. द्वारा आयोजित परीक्षा नेट(संस्कृत) उत्तीर्ण की । आपको डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से ही वर्ष 2009 में संस्कृत विषय में पी-एच.डी. की उपाधि से सम्मानित किया गया। वर्तमान समय में आप उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग इलाहाबाद द्वारा चयनित होकर 12 वर्षों से निरन्तर रायबरेली के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान कमला नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय तेजगांव, रायबरेली में विभागाध्यक्ष (संस्कृत विभाग) के पद पर आसीन होते हुए स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की कक्षाओं में अध्यापन कार्य कर तत्पश्चात् जनपद अलीगढ़ के प्रतिष्ठित महाविद्यालय “श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़“ में एकल स्थानान्तरण प्रक्रिया के माध्यम से स्थानान्तरित होकर अध्यक्ष (संस्कृत विभाग) के पद पर आसीन रहते हुए अद्यतन स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की कक्षाओं में अध्यापन कार्य कर रहे हैं।
Piracy-free
Assured Quality
Secure Transactions
Delivery Options
Please enter pincode to check delivery time.
*COD & Shipping Charges may apply on certain items.