यह क्लासिक पुस्तक नेपोलियन हिल के द्वारा लिखी गई सर्वोत्तम पुस्तक । यह अपनी श्रेणी की सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तकों मैं से एक है । यह पुस्तक आपको दौलत कमाने के अचूक नुस्खे बताती है ।लेखक ने इस पुस्तक में 12 कदमों की व्याख्या की है । ये कदम आपको उठाने हैं यदि आप अमीर बनना चाहते हैं । लेखक ने सोचने की प्रक्रिया सेक्स रोमांस डर अवचेतन मन तथा सफलता प्राप्ति हेतु विभिन्न आयु के पाठकों के लिए विस्तार में लिखा है । इसके अलावा उसने अन्य कई संबंधित विषयों पर भी पाठकों को अपने विचार संप्रेषित किए हैं । ये सभी तरीके धन कमाने के साधन के तौर पर प्रयुक्त हो सकते हैं । उसने उदाहरणों को विस्तृत रूप में पाठकों को समझाने का प्रयास किया है । लेखक ने सभी विचार सीधे-सादे तौर पर रखे हैं । अतः युवा वर्ग भी इन्हें समझ सकता है । लेखक ने इस पुस्तक में लिखा है : ''ज्ञान धन को आकर्षित नहीं कर पायेगा जब तक यह स्वयं व्यवस्थित तौर से तथा समझदारी से निर्देशित नहीं होता... इसके बाद ही धन के लक्ष्य की प्राप्ति हों सकेगी'' लेखक ने कहा है कि यदि हम अपने मन को भौतिकवादी वस्तुओं जैसे कि कोई सामान या धन पर केन्द्रित करें तो हमारे आसपास के हालात स्वयं इस प्रकार की वस्तुओं की प्राप्ति हेतु हमारे सहायक बन जाएंगे । आप यह पुस्तक केवल धन प्राप्ति हेतु ही न पढ़ें वरन इससे जीवन के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की भी प्रेरणा ले । अतः हमारी व्यवहारिक राय है- इस पुस्तक को पढ़े अमीर बनें तथा बुद्धिमता बोनस के रूप मैं प्राप्त करें ।
Piracy-free
Assured Quality
Secure Transactions
*COD & Shipping Charges may apply on certain items.