नवम्बर-दिसम्बर 2021 में विभिन्न पालियों में संपन्न हुए 60 प्रश्न-पत्रों के अमूल्य संकलन से परिपूर्ण यह पुस्तक ‘SSC-कांस्टेबल (GD) CAPFs NIA SSF & Rifleman (Assam Rifles) भर्ती परीक्षा’ के परीक्षार्थियों के लिए विशेष रूप से प्रकाशित की गई है।पुस्तक की मुख्य विशेषताएँः• पुस्तक में में विभिन्न पालियों में संपन्न हुए 60 प्रश्न-पत्र हल सहित दिये गये हैं। इन प्रश्न-पत्रों का अध्ययन न केवल आपको प्रचलित परीक्षा-प्रणाली से अवगत करवाएगा अपितु आपको अपनी परीक्षा की तैयारी के परीक्षण का भी पूर्ण अवसर प्रदान