This combo product is bundled in India but the publishing origin of this title may vary.Publication date of this bundle is the creation date of this bundle; the actual publication date of child items may vary.समकालीन उर्दू गजल को नई शोख़ी और नया अंदाज देने वालों में अहमद फराज की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। यूँ तो अहमद फराज की नज्में भी कम प्रभावशाली नहीं हैं लेकिन उन्हें प्रतिष्ठा एक गजलगो शायर के रूप में ही प्राप्त है। अहमद फराज के कृतित्व में जैसा चुम्बकत्व है वैसा ही उनके व्यक्तित्व में भी है। पिछले वर्ष दिल्ली में उनसे मुलाकात हुई। काफी देर बातें हुई। उनसे उनकी जिन्दगी के अनुभवों को सुनना तपते रेगिस्तान में बारिश की छींटें गिरने के एहसास जैसा है। बोले-मोहब्बत अपना-अपना तज्बा है।यहाँ फरहाद-ओ-मजनूँ मोश्तबर नहींइकबाल देशप्रेम और ब्रिटिश हुकूमत के विरोध में ही लिखा करते थे। उन्होंने भारत की पराधीनता और दरिद्रता के साथ ही साथ भारत के प्राकृतिक सौन्दर्य पर भी कलम चलाई। इकबाल की रचनाएं ‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा’ के अलावा ‘लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी’ और ‘शिकवा’ तथा ‘जवाबे-ए-शिकवा’ बेहद मशहूर रचनाओं में शामिल हैं। असरार-ए-खुदी रुमुज-ए-बेखुदी और बंग-ए-दारा जिसमें तराना-ए-हिन्द शामिल हैं। फारसी में लिखी इनकी शायरी ईरान और अफगानिस्तान में बहुत मशहूर है जहाँ इन्हें इकबाल-ए-लाहौर कहा जाता है। इन्होंने इस्लाम के धार्मिक और राजनैतिक दर्शन पर काफी लिखा है। ये इकबाल ही थे जिन्होंने सबसे पहले इंकलाब शब्द का इस्तेमाल राजनीतिक और सामाजिक बदलाव के लिए किया। उन्होंने ही सबसे पहले उर्दू शायरी को क्रांति की विषय-वस्तु बनाया। जो जाहिर है आज की नौजवान पीढ़ी को राह दिखाएगी। कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है दुश्मन दौरे जमां हमारा॥.उर्दू शायरी में किसी शख्स का नाम सबसे ज्यादा लिया जाता हैं तो वह हैं मिर्जा गालिब। मिर्जा गालिब मुगल शासन के दौरान गज़ल गायक शायर हुआ करते थे। उर्दू भाषा के फनकार और शायर मिर्जा गालिब का नाम आज भी बड़े अदब से लिया जाता हैं। उनके द्वारा लिखी गई ग़ज़लें और शायरी आज भी युवाओं और प्रेमी जोड़ों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। मिर्जा गालिब की शायरी बेहद ही आसान और कुछ पंक्तियों में हुआ करती थी जिसके कारण यह जन-मन में पहुँच गयी। हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पर दम निकले बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले।.
Piracy-free
Assured Quality
Secure Transactions
Delivery Options
Please enter pincode to check delivery time.
*COD & Shipping Charges may apply on certain items.