योग संजीवनी की अन्य सुविधाएं...... १- चिकित्सा सेवाएं : योग संजीवनी में आ कर या घर बैठे आप योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा हार्ट, डाइबिटीज, बीपी, अस्थमा, थायराइड जैसे रोगों का उपचार करा सकते हैं। २- ट्रेनिंग कोर्स: घर बैठे आप योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का Master and Doctor of Yoga and Naturopathy MDYN कोर्स कर सकते हैं। कोर्स करने के बाद Certificate प्राप्त कर के आप योग शिक्ष्यक एवं प्राकृतिक चिकित्सक के रूप में लोगों की सेवा कर सकते हैं। ३- योग और प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आप अपने गांव एवं सहर में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन करवा करके लोगों की सेवा करने के साथ साथ राम और भगवत कथा जैसे यश एवं पुण्य कमा सकते हैं। ४- चिकित्सा एवं साहित्य सामग्री: हार्ट, बीपी, डाइबिटीज, गैस, थायराइड, अस्थमा, स्ट्रेस आदी रोगों के लिए आयुर्वेदिक दवाइयां, एक्यूप्रेसर की वस्तुयें, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, भजन एवं भोजन संबंधित पुस्तकें ( स्वास्थ्य के सिद्धांत, आरोग्य संजीवनी, विचार प्रबंधन आदी आदी ) मंगवा कर के स्वस्थ एवं आनंद मय जीवन जिनका मार्ग प्राप्त कर सकते ) हैं। यह वस्तुएं जन्म दिन और शादी के साल गिरहा के मौके पर दूसरों को भेंट स्वरूप में प्रदान कर सकते हैं। ५- संपर्क सूत्र : आप हमें "योग संजीवनी" के चैनल के नाम से यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदी में फ़ॉलो कर सकते हैं। हमारा पता है-