'प्रेरणा' याने किसी कार्य में प्रवृत्त करने की क्रिया। प्रेरणा ऐसी विशेषता हैं जो आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचाती हैं और व्यक्ति कामयाब होता है। प्रेरणा ऐसा बल है जो अधिक मेहनत करने की प्रेरणा देता हैं। 'प्रेरक' याने प्रेरणा देने वाला व्यक्ति, प्रयोजक या प्रेरित करने वाला। 'प्रसंग' याने अवसर, घटना, मौका। इस पुस्तक में महापुरुषों के दैनंदिन जीवन व्यवहार की प्रेरक घटनाओं का संकलन अद्भुत एवं प्रेरणादायी है। इसमें अंकित छोटे-छोटे जीवन प्रसंग हमारे हृदय को मानो छू-कर जगाने का काम करते हैं। यह प्रसंग हैं जो अपने आप में अनूठे हैं। कुछ अवसर, घटनाएं, महापुरुषों के जीवन के प्रसंग हैं। जो समय-समय पर प्रेरित करते रहेंगे। इस पुस्तक की विशेषता हैं कि जीवन के रोचक एवं नए प्रेरक प्रसंगों का एकत्रित संकलन नए रूप में आपको सौंपने में खुशी हो रही हैं। मुझे आशा हैं कि विविध क्षेत्र में कार्यरत छात्र, व्यक्ति, माता-भगिनी, अध्यापक, डॉक्टर, व्यावसायिक, समाज सुधारक, राजनेता आदि को यह पुस्तक पसंद आएगी।आप जरूर इस 'विविध प्रेरक प्रसंग' पुस्तक का अवश्य लाभान्वित होंगे। प्रसंगों के साथ दिए गए रेखाचित्र आपको उस विशिष्ट व्यक्ति के आमने-सामने ला खड़ा करते हैं। आपकी उस व्यक्तित्व से पहचान होती है। वही आप भी उस पात्र से जुड़ते है। इन रोचक तथा प्रेरणादायक प्रसंगों को संकलित करते समय विभिन्न पुस्तकों, महापुरुषों के भाषणों की सहायता ली गई हैं। मुझे 'विविध प्रेरक प्रसंग'की प्रेरणा भी सभी अपनों से मिली। मेरे पिता श्री नारायण संभाजी रावले, चाचा श्री भोजन संभाजी रावले,